Amravati: चॉकलेट ले जा रहा ट्रक नदी में गिरा, चालक सहित दी घायल
धरणी: चॉकलेट लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पुल का तटबंध तोड़ सीधे नदी में जा गिरा। इस हादसे में चालक व वाहन घायल हो गए। हादसा मंगलवार को कोलकास के पास हुआ। घायलों के नाम चालक निहाज अली (25) और वाहक पीतांबर सुखदेव (40) हैं। जिन्हे इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक क्रमांक एमपी 19एच 2839 से चॉकलेट के डिब्बे लेकर जा रहे थे। रास्ते में कोलकास के पास घुमावदार सड़क पर चालक ट्रक से नियंत्रण खो बैठा। जिससे ट्रक भोपला नदी पर बने पुल के तटबंध से जा टकराया। ट्रक तटबंध तोड़कर नदी में जा गिरा। इस हादसे में चालक निहाज अली व वाहक पीतांबर सुखदेव घायल हो गए।
इसलिए उसे इलाज के लिए हरीसाल के एक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां हादसे इसलिए हो रहे हैं क्योंकि भोपला नदी पुल पर ट्रैफिक जाम नहीं है। इसलिए यहां एंटी स्टेटिक लगाने की मांग उठ रही है।
admin
News Admin