Amravati: गोदाम में घुसे अज्ञात चोर, कर्मचारियों से की मारपीट; चार लाख भी उड़ाए
अमरावती: अंजनगांव-अकोट मार्ग पर खरिया नाला के पास स्थित गोदाम में पांच से छह लुटेरों द्वारा व्यवसायी और कीपर के साथ मारपीट कर अलमारी में रखे चार लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यवसाई अब्दुल फारूक अब्दुल रहमान (55) की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञातो की खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित व्यवसाई भवन निर्माण और पुराने वाहन बेचने का काम करते हैं। अंजनगांव से अकोट रोड पर खरिया नाला के उनका गोदाम हैं। इस गोदाम में मालिक एक कमरे में रहते हैं। शनिवार की रात जब केयरटेकर और मालिक गोदाम में थे, तब करीब पांच से छह अज्ञात लोगों ने शटर खोलकर अंदर प्रवेश किया।
इस दौरान आरोपियों ने पहले चौकीदार को पकड़कर बांध दिया और इसके बाद लोहे की रोड से जानकर उसकी पिटाई की। इसके बाद बगल में सो रहे गोदाम मालिक अब्दुल को भी आरोपियों ने बुरी तरह पीटा। इस दौरान अन्य चोरो ने अलमारी में रखे चार लाख रूपये लूट लिए। आरोपियों ने पैसे के साथ व्यवसायी के दो व चौकीदार का एक सेलफ़ोन सहित गोदाम में लगे सीसीटीवी का मेमोरी बॉक्स व सीसीटीवी का सामान छीन ले गए। इस दौरान आरोपियों ने गोदाम का शटर भी तोड़ दिया।
लुटेरों के जाने के बाद गार्ड ने खुदा को छुड़ाया और पास में स्थित संतरा बाजार में में सबीर नामक व्यक्ति को दी। इसके बाद घटना की जानकारी अंजनगांव पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस हमले में गोदाम मालिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हे अमरावती के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
admin
News Admin