Amravati: बोरगांव के ग्रामवासी करेंगे चुनाव का बहिष्कार, जिलाधिकारी से गूहार

नांदगांव खंडेश्वर: तहसील अंतर्गत बोरगांव के लोगों ने गांव में कोई सुविधा नहीं होने से सभी प्रकार के चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा बुधवार की दोपहर जिलाधीश को निवेदन देकर की. इस समय बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे. उनकी शिकायत थी कि सडक नहीं होने से गांव में ऑटोरिक्षा भी नहीं आ पाता. उसी प्रकार पेयजल की समस्या हैं, गांव का गंदा पानी भी यूं ही मार्ग पर बहता हैं. इन सभी बातों के कारण जनस्वास्थ्य खतरे में आ गया हैं. पूरे गांव में सभी चुनाव पर बहिष्कार का फैसला किया हैं.
इस आशय का निवेदन बोरगांव वासियों ने जिलाधिकारी को सौंपा. इस समय गांव के भूपेश जानराव भुसारी, मोहन भुसारी, गणेश भुसारी, रेखा भुसारी, संदीप, उमेश, रमेश, हरीदास, विनोद ढोमणे, देवकु ढोमणे, तेजस्वीनी भुसारी, अवधूत भुसारी,माधुरी भुसारी, सुनील भुसारी, विजया ढोमणे, मेघा भुसारी, अरुण भुसारी, सरस्वती भुसारी, शोभा भुसारी, अमोल भुसारी, भास्कर भुसारी, जयश्री, संतोष, रुपाली भुसारी सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

admin
News Admin