Amravati: संतरा उत्पादकों को मुआवजे की प्रतीक्षा, विभाग को सौंपा ज्ञापन

कुर्हा: इस साल भारी बारिश के कारण संतरा उत्पादकों को भारी नुकसान हुआ है. तिवसा तहसील के कुर्हा और आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में संतरा उत्पादक किसान हैं. संतरे के किसानों को बहुत नुकसान हुआ है. उन्होंने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है.किसानों ने इस बारे में बार- बार संबंधित विभाग को अवगत कराया और ज्ञापन भी दिया. लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिला है. किसानों ने प्रशासन से पूछा है कि आखिर उन्हें सरकारी मदद कब मिलेगी. प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी मामले में गौर करने का आग्रह किया है.

admin
News Admin