सभा से पहले अमरावती में कडु के समर्थन में लगे "मै झुकेगा नहीं" के बैनर

अमरावती:अमरावती के दो विधायक रवि राणा और बच्चू कडु के बीच शाब्दिक राजनीतिक बयानों की जंग बीते कुछ दिनों से शुरू है.हालांकि सोमवार को सार्वजनिक तौर से माफ़ी मांगकर राणा ने विवाद को समाप्त करने की पहले की लेकिन कडु अब भी अपने रुख पर अडिग है.इसके बीच कडु मंगलवार को अमरावती के नेहरू मैदान में एक कार्यकर्त्ता सम्मेलन करने वाले है.वो पहले ही साफ कर चुके है की इस विवाद पर वो अपना रुख इसी सभा में घोषित करेंगे।इन सबके बीच अमरावती शहर में बच्चू कडु के समर्थन में लगाए गए बैनर ख़ासे चर्चा का विषय बने हुए है.इन बैनरों में कडु की तस्वीर के साथ ' मै झुकेगा नही ' इंगित है.

admin
News Admin