अमरावती जिलाधिकारी कार्यालय में बड़ा हादसा, किसान ने गटका जहर
अमरावती: अमरावती जिलाध्यकरी कार्यालय में एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश करने का मामला सामने आया है। यह घटना शाम चार बजे के आसपास हुई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चंदूर बाजार तालुका में रहने वाले रमेश तांतरपाले के खेत को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है और वह कलेक्टर से शिकायत की मांग कर रहे हैं। लेकिन न्याय नहीं मिलने से हताश रमेश ने आज दोपहर के करीब कलेक्टर कार्यालय में जहर खाकर पूछताछ कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया।
लेकिन जल्द ही इस बात की भनक कर्मचारियों पर लग गई और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।
admin
News Admin