सड़क और कचरा प्रबंधन को लेकर कांग्रेस का आंदोलन, मनपा कार्यालय के सामने कचरा फेंक दर्ज कराया विरोध

अमरावती: भारी बारिश से ख़राब हुई सडको और कचरे का सही से प्रबंधन नहीं होने को लेकर मंगवार को कांग्रेस ने आंदोलन किया। शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत की अगुवाली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मनपा कार्याला के सामने पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया। इस विरोध के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनपा आयुक्त प्रवीण अष्टिकर के ऑफिस के सामने कचरा फेंक कर अपना विरोध दर्ज कराया।
देशमुख ने कहा, "मानसून में हुई जोरदार बारिश के कारण शहर के कई क्षेत्रों में सड़क उखड गई हैं। जिसके कारण सड़को में गड्ढा हो गया है। जिसपर चलना बेहद मुश्किल हो आगे है। वहीं कचरा का प्रबंधन नहीं होने के कारण जगह-जगह कचरे का ढेर लग गया है, जिससे दुर्गंध के साथ-साथ बीमारियों का खतरा हो गया है। बार बार माँगा करने के बावजूद इस पर मनपा द्वारा कोई ध्यान नहीं दे रहा है।"
भाजपा पर हमला बोलते हुए शहर अध्यक्ष शेखावत ने कहा कि, स्मार्ट सिटी के नाम पर भारतीय जनता पार्टी की अक्षमता के कारण शहर की मुख्य सड़कें काफी गड्ढों में तब्दील हो गई हैं।

admin
News Admin