E D सरकार सिर्फ फ़ोटो नहीं आ पाने की वजह से दिवाली का राशन नहीं दे रही है- ठाकुर

नागपुर- राज्य की पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने राशन वितरण को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है.ठाकुर ने कहा की राज्य की E D सरकार राशन सिर्फ इसलिए अब तक वितरित नहीं कर रही है क्यूंकि उसमे नेताओं की फोटो नहीं है.यशोमति ने कांग्रेस सरकार के कामकाज की याद दिलाते हुए कहा की किसानों की तकलीफ के समय तत्काल फ़ैसले लिए जाते थे.लेकिन अब तो ऐसा है की जिस थैली में राशन वितरित किया जाना है उसमे नेताओं की फ़ोटो नहीं है इसलिए राशन नहीं दिया जा रहा है.उन्होंने कहा की मौजूदा सरकार लोगों को मन से तो तोड़ ही रही है साथ ही साथ आर्थिक रूप से भी तोड़ रही है.

admin
News Admin