हनुमान चालीसा विवाद: नवनीत राणा और रवि राणा की बढ़ी मुश्किलें, अदालत ने जारी किया जमानती वारंट
अमरावती: अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा (MLA Ravi Rana) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिला अदालत ने दोनों के खिलाफ गुरुवार को जमानती वारंट जारी किया है। दोनों पर आरोप लगा है कि, उन्होंने बिना अनुमति हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया। देर रात तक लाउडस्पीकर लगातार गाने से जहां नागरिकों को परेशानी हुई, वहीं इस दौरान सड़क भी जाम हुई।
ज्ञात हो कि, कुछ दिनों पहले राणा दंपत्ति ने अमरावती में सार्वजनिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया था। जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचते थे और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया था।
admin
News Admin