Amravati: नवविवाहिता ने की आत्महत्या, माँ की शिकायत पर पति और सास-ससुर को किया गिरफ्तार

अमरावती: वरुड थाना क्षेत्र के मोरचुड में महज 90 दिन पहले शादी करने वाले 20 वर्षीय विवाहिता ने चूहे का जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान वैशाली मंगेश ढाडसे (20) के रूप में हुई है। मृतक नवविवाहित की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि लड़की ने आत्महत्या इसलिए की क्योंकि उसके पति और सास-ससुर ने उसे पैसे कमाने के लिए खेतों में काम करने के लिए मजबूर किया। इसके बाद पुलिस ने पति मंगेश प्रकाश राव ढडसे (25, रेस. मोरचुड) और उसकी मां को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें जेल भेज दिया गया है।
वैशाली और मंगेश की शादी 20 जुलाई 2022 को हुई थी। मंगेश खेतिहर मजदूर है। इस बीच शादी के करीब एक महीने बाद पति और सास-ससुर ने लड़की के साथ अच्छा व्यवहार किया। उसके बाद वह खेतों में काम पर जाकर पैसे कमाने के लिए दवाब बनाने लगे। इसको लेकर सभी उसका मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना करने लगे।
लगातार प्रताड़ना से तंग आकर वैशाली ने 14 अक्टूबर की शाम करीब छह बजे घर में चूहों को मारने की दवा खा ली। पत्नी के जहर खाने का अहसास होते ही पहले वह उसे वरुड के सरकारी अस्पताल लेकिन हालात ज्यादा नाजुक होने के कारण उसे अमरावती ले आया। इस बीच 17 अक्टूबर को इलाज के दौरान वैशाली की मौत हो गई। मृतक की माँ की शिकायत पर पुलिस ने पति और पति व सास-ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने व प्रताड़ित करने की धारा में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

admin
News Admin