Amravati: अवैध तरीके से हथियार बेचने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन देशी कट्टा सहित आठ जिंदा कारतूस बरामद
अमरावती: गुप्त सूचना के आधार पर अमरावती पुलिस ने अवैध हथियार बेचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ पुलिस ने आरोपी के पास से तीन देसी कट्टे के साथ आठ जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। आरोपी की पहचान नुसार मोहम्मद नावेद उर्फ गुड्डू अब्दुल सलीम के रूप में की गई है।
अंजनगांव सुर्जी पुलिस को सूचना मिली थी कि, आरोपी नुसार मध्य प्रदेश के बैतूल से बेचने के लिए हथियार लाया है। इसी जानकारी के अधिकार पर पुलिस ने आरोपी के घर पर रेड मारी। तलाशी के दौरान पुलिस को किचन में एक डब्बे में तीन देसी कट्टे और आठ जिन्दा कारतूस बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 3, 25 का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब उस व्यक्ति की तलाश में जुट गई है, जिसे नावेद बेचने वाला था।
admin
News Admin