राणा-कडु विवाद-बच्चू कडु बोले कार्यकर्ताओं से लूंगा राय ,कार्यकर्त्ता बोले जो उनका फ़ैसला वही हमारा

अमरावती-बच्चू कडु और रवि राणा के बीच का विवाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मध्यस्थता के बाद ख़त्म होता दिखाई दे रहा है.राणा ने तो अपनेद्वारा दिए गए बयान पर माफ़ी भी मांग ली है लेकिन कडु ने कार्यकर्ताओं को अपनी आत्मा करार देते हुए निर्णय लेने की बात कही है.कडू मंगलवार को अमरावती में कार्यकर्त्ता सम्मेलन करने वाले है. कहा जा रहा है की यहाँ उनके राज्य भर के पांच हजार कार्यकर्त्ता जुटेंगे। इस सम्मेलन के लिए शहर के नेहरू मैदान में तैयारी शुरू है.कडु के मुताबिक वह यहाँ कार्यकर्ताओं से संवाद के बाद अपनी भूमिका स्पष्ट करेंगे। लेकिन कडु की पार्टी के अमरावती शहर अध्यक्ष बंटी रामटेके ने कहां की जो फ़ैसला हमारे नेता लेंगे वह हमें मंजूर है.

admin
News Admin