आयोग के निर्णय को विधायक रवि राणा ने बताया सही, कहा- जरुरत पड़ी तो शिंदे गुट को दूंगा अपनी पार्टी का सिंबल

अमरावती: केन्द्रीय चुनाव आयोग ने शनिवार को बड़ा निर्णय लेते हुए शिवसेना और धनुष बाण चिन्ह को सीज कर दिया है। आयोग के इस निर्णय को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के लिए बड़ा झटका मन जा रहा है। वहीं अब इस पर बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राणा ने एक तरफ ठाकरे पर हमला बोला, तो वहीं शिंदे का समर्थन किया है। इसी के साथ उपचुनाव के लिए अपनी पार्टी का चिन्ह देने की भी बात कही।
राणा ने कहा, “चुनाव आयोग का निर्णय पूरी तरह नियमों के तहत है। उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग ने झूठे दस्तावेज जमा कर अपने पांव पर खुद कुल्हाड़ी मार ली है। झूठे दस्तावेजों के जरिये उन्होंने आयोग के साथ फ्रॉड करने की कोशिश की है। इसको लेकर उन पर मामला दर्ज किया जा सकता है।”
उन्होंने आगे कहा कि, “एकनाथ शिंदे गुट ही असली शिवसेना है। जितने भी विधायक और सांसद उनके साथ है वहीं असली शिवसेना है। अगर जरुरत पड़ी तो हम मुख्यमंत्री शिंदे के साथ खड़े हैं। हम अपनी पार्टी का नाम और चिन्ह उन्हें देने के लिए तैयार हैं।”
चंद्रकांत खीरे का दिमाग हुआ अस्थिर
शिवसेना नेता चंद्रकांत दौरे के बयान पर बोलते हुए राणा ने कहा कि, लगता है उनका स्क्रू ढीला हो गया है। उन्हे जल्द से जल्द किसी अच्छे अस्पताल में दिखाने की जरूरत है। उद्धव ठाकरे को सलाह देते हुए राणा ने कहा कि, पहले वह कुछ भी बोलने वाले खैरे का इलाज कराएं अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो अगले चुनाव में हम उन्हें ठीक करेंगे।

admin
News Admin