संजय राऊत को देर से ही सही समझ आयी-अनिल बोंडे

अमरावती: शिवसेना के फ़ायरब्रांड नेता संजय राऊत ने जेल से छूटने के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तारीफ़ का चौका दिया। राऊत ने फडणवीस द्वारा लिए गए फैसलों की सराहना की थी.राऊत के इस रुख का राज्यसभा सांसद डॉ अनिल बोंडे ने स्वागत किया है और कहां है की देर से ही सही उन्हें समझ आयी है.क्यूंकि महाराष्ट्र की जनता शुरुवात से ही फडणवीस के कामों की सराहना कर रही है.राऊत को पहले यह सही नहीं लगता था अब लगने लगा है जिसका स्वागत होना चाहिए।

admin
News Admin