शिक्षक नेता संगीता बोंडे की जुबान फिसली, उद्धव ठाकरे, शरद पवार कर नाना पटोले के खिलाफ दिया विवादित बयान
अमरावती: अमरावती विभाग स्नातक चुनाव में प्रचार का शोर समाप्त हो गया है। इसके बाद तमाम नेता अपने स्तर पर प्रचार करना शुरू कर दिया है। हालांकि, इस दौरान नेताओं का एक दूसरे के खिलाफ प्रहार करना नहीं छोड़ा है। इसी बीच शिक्षक नेता संगीता बोंडे ने पुरानी पेंशन को लेकर उद्धव ठाकरे, शरद पवार कर नाना पटोले पर हमला बोला है। हमला बोलते हुए लांडे की जुबान फिसल गई और उन्होंने इनके खिलाफ विवादित बयान दे दिया है।
बोंडे ने कहा, "महाविकास अघाड़ी में मगरूर नेता जब सत्ता में थे तब वर्क फ्रॉम होम और फेसबुक लाइव कर रहे थे। लेकिन अब उन्हें वोट मांगने के लिए पुरानी पेंशन की याद आ गई।" उन्होंने आगे कहा कि, “जो लोग पहले मुँह में रबर डाल कर बैठे थे वहीं अब उद्धव ठाकरे, अजीत पवार और नाना पटोले अब झूठे भेड़ियों की तरह वोट मांग रहे हैं।”
admin
News Admin