दो पहिया चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़; छह आरोपी गिरफ्तार, 19 वाहन जब्त

अमरावती: गाडगेनगर पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरो की टोली का भांडा फोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह से जुड़े हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जमील खान दिलावर खान (बाकी आजाद नगर), जबाज खान फिरोज खान (बाकी अलीमनगर), सूरज उर्फ मोंटी तन्होडे (बाकी नवसारी), प्रणय असदकर (बाकी किरणनगर), दर्शन पुसनके (बाकी कलोटीनगर) को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की गिरफ्तार के बाद 14 वाहन चोरी मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच लाख रुपये की कीमत के 19 वाहन बरामद किया गया है।

admin
News Admin