उद्धव ठाकरे ख़त्म हो चुके इंसान है उन पर बोल कर मुँह क्यूँ कड़वा करुँ-नितेश राणे

अमरावती: राज्यसभा सांसद डॉ अनिल बोंडे के बेटे की शादी में भाग लेने पहुंचे भाजपा के नेता नितेश राणे ने मीडिया से बातचीत में एक बार फिर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। ठाकरे को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए राणे ने कहां उद्धव ठाकरे ख़त्म हो चुके इंसान है.इसलिए उन पर कुछ कहकर वो अपना मुँह ख़राब नहीं करेंगे।
वही दूसरी तरफ एक धार्मिक आयोजन में एक विशिष्ट समुदाय के लोगों द्वारा अमरावती में दिए गए नारे पर राणे ने कहां की ऐसे नारे देने वालों को आज समझना चाहिए की उद्धव ठाकरे अब मुख्यमंत्री नहीं है.इसलिए इस तरह के नारे बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे।राज्य में हिंदुत्व की सरकार है इसका भान सभी को रखना चाहिए।

admin
News Admin