Bhandara: किसान ने जहर पीकर की आत्महत्या, सोमलवाडा की घटना

लाखनी. तहसील के मेंढा/सोमलवाडा में लगातार खेत बंजर और कर्ज बाजार के कारण धान पर जहरीला कीटनाशक छिडकाव की दवाई पीकर किसान की आत्महत्या की घटना सामने आई है. मृतक किसान का नाम विनोद नामदेव धुर्वे (37) निवासी मेंढा/सोमलवाडा तहसील लखानी है.
परिजनों ने बताया कि कर्ज के चलते आत्महत्या की है. लखनी पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस निरीक्षक मिलिंद तायडे के मार्गदर्शन में आगे की जांच की जा रही है.

admin
News Admin