Bhandara: कृषि सामान की दुकान को लगी आग, सारा माल जलकर हुआ खाक

भंडारा: लखनादुर तहसील के दिघोरीमोठी में एक कृषि केंद्र में आग लग गई। जिसमें दूकान के अंदर रखा पूरा सामान ख़ाक हो गया। यह घटना शुक्रवार तड़के 3 बजे हुई। आग में कीटनाशक, फफूंदनाशक, शाकनाशी, रबी सीजन के धान के बीज जल गए। इस घटना के कारण दुकानमालिक को 12 लाख का नुकसान हुआ। ट्रक चालक ने सुबह तड़के कृषि केंद्र से धुआं निकलते देखा तो आग लग गई। प्रारंभिक अनुमान लगाया गया है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है और
शिवश्रद्धा कृषि केंद्र के मालिक रोज की तरह रात में बंद कर घर चले गए। सुबह 4 बजे ट्रक लेकर जा रहे चालक ने कृषि केंद्र से धुआं निकलते देखा, इसकी सूचना कृषि केंद्र के मालिक को दी, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और सामग्री जलकर खाक हो गई।

admin
News Admin