Bhandara: कीचड़ से फिसली एसटी, पेड़ से टकराई; बड़ा हादसा टला

भंडारा: वडसा-साकोली सड़क पर रविवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। राज्य परिवहन निगम एसटी महामंडल की बस फिसल कर पेड़ से टकरा गई। हालांकि, ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। बस भंडारा से साकोली जा रही थी।
जिले में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है। शनिवार रात से शुरू हुई बारिश रविवार सुबह तक जारी हुई। इसी दौरान साकोली जा रही बस सड़क पर कीचड़ होने के कारण फिसल गई और हालांकि, सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराई। हालांकि इस दौरान चालक ने सूझ बुझ दिखाते बस की गति धीमी कर दी जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया। सुचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने जेसीबी और क्रेन की मदद से एसटी बस को हटाया गया।

admin
News Admin