Bhandara: कछुआ पकड़ने गए तीन युवक पानी में डूबे; दो की मौत, एक को बचाया

भंडारा: जिले के लाखनी तहसील के मोगरा-कनेरी-गहपेंधारी में बुधवार सुबह बड़ी दुर्घटना हो गई। जहां कछुआ पकड़ने कुएं में उतरे तीन युवक डूब गए। दो युवको की डूबने से मौत हो गई, वहीं एक को महिलाओं ने अपनी साडी की रस्सी बना बचा लिया। मृतकों की पहचान मंगेश जय गोपाल गोंडहुले (मेंढा भूगांव) और दयाराम सोनीराम भोंडे (मेंढा भूगांव) हैं जबकि जीवित बचे युवक का नाम सुधीर मोरेश्वर हजारे है।
जिले में मानसून की जोरदार बारिश शुरू हो गई है।

admin
News Admin