Bhandara: ट्रैफिक के बीच में बाघ ने रास्ता किया पार, दुर्घटना होती-होती बची
भंडारा: विदर्भ के कई इलाकों में बाघ जंगल को छोड़ इंसानों के क़रीब पहुँच जा रहे है.भंडारा के साकोली में राष्ट्रीय महामार्ग पर एक बाघ सड़क पर आ गया.गनीमत रही की यह बाघ हादसे का शिकार होते-होते बच गया।
साकोली से जाने वाला यह महामार्ग नवेगांव-नागझिरा से लगकर है। इस मार्ग पर अक्सर बाघों को रास्ता पार करते देखा जा सकता है। मंगलवार को बाघ के पार करते एक यात्री ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में दिखाई दे रहा है की बाघ रास्ते को पार करने के लिए मार्ग के खाली होने का इंतज़ार करते दिखाई दे रहा है। हालाँकि इस बाघ ने तो मार्ग को आसानी से पर कर लिया लेकिन ऐसी कई घटनाये हो चुकी है जिसमे महामार्ग पार करते समय वाहनों के संपर्क में आने से बाघों की मौत हो चुकी है.
admin
News Admin