Bhandara: कुएं में कूदकर महिला की आत्महत्या
वरठी. लावेश्वर निवासी सदाशिव काले और उनके परिवार के सदस्य 7 अक्टूबर की शाम सात बजे खाना खाकर सो गए. इस बीच रात 10:15 बजे के बीच सदाशिव काले ने देखा तो उनकी 45 वर्षीय पत्नी ललिता सदाशिव काले घर में नहीं दिखीं. उसने घर के बाहर तलाशी लेने की कोशिश की तो सामने का दरवाजा बाहर से बंद दिखा.पु
लिस और पडोस के नागरिकों को इसकी सूचना दी गई. जगह-जगह तलाशी के बाद उसका शव घर के पीछे के कुएं में मिला.नागरिकों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया.ललिता मानसिक रोगी होने की वजह से आत्महत्या किए जाने की आशंका सदाशिव काले ने व्यक्त की है.इस बारे मेँ मौखिक रिपोर्ट के आधार पर वरठी पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई है. आगे की जांच और कार्रवाई शुरू हैं.
admin
News Admin