आठ महीने पहले उद्घाटित हुआ पुल मेनटेंस के लिए बंद हुआ

भंडारा: आठ महीने पहले उद्घाटित हुए पुल को आठ महीने भी पूरे नहीं हुए की उसे अब मेंटेनेंस के लिए बंद करना पड़ रहा है.भंडारा जिले के लाखनी शहर से जाने वाले नैशनल हाईवे 6 पर बने पुल जिसे जेएमसी कंपनी ने तैयार किये है उसका उद्घाटन केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी द्वारा किया गया था.अब इसे तकनीकी गड़बड़ियों को सुधारने के लिए दो महीने के लिए बंद किया जा रहा है.मेनटेंस के तहत पुल के एक्सपेन्शन ज्वाइंट में वेल्डिंग की जायेगी।अधिकारियो ने बताया की कंपनी पुलिस के एक हिस्से जो नागपुर से रायपुर की ओर जाता है उसे बंद करने के लिए अनुमति मांगी है जो दे दी गई है.इस मार्ग पर रोजाना करीब पांच हज़ार कार गुजरती है.पुल के बंद रहने से अब ट्रैफिक शहर से मुव्ह होगा। जिसे लेकर कॉन्ट्रेक्टर कंपनी को कुछ हिदायतें दी गई है.
साढ़े तीन किलोमीटर लंबे से पुल को बनाने में 312 करोड़ रूपए का खर्च आया है.पुल के उद्घाटन के समय गड़करी ने इसकी ख़ासी तारीफ़ की थी.गड़करी ने उस वक्त कहा था की इस पुल की पहचान स्टेट ऑफ आर्ट के रूप में होगी।

admin
News Admin