ठीक से न बैठने की शिक्षक ने छात्र को दी ऐसी सजा की पहुंचा अस्पताल
भंडारा:स्कूल के पोर्च में पैर के ऊपर पैर रखकर बैठने की कुछ ऐसी सजा एक शिक्षक ने अपने छात्र को कुछ ऐसी दी की उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.यह मामला थाने पर भी पहुंचा और शिक्षक के ख़िलाफ़ मामला भी डेढ़ हुआ है.यह घटना जिले की तुमसर तहसील के सीता सावंगी स्थित डीएव्ही पब्लिक स्कुल की है.बच्चे के अभिभावकों द्वारा गोबरवाही पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार उनका बेटा 15 वर्षीय मयंक प्यारेलाल धारगावे स्कुल ख़त्म होने के बाद पोर्च में पैर के ऊपर पैर डालकर बैठा हुआ था.इसी बीच कोमल मेश्राम नामक शिक्षक उसके पास पहुंचे।इस समय मयंक के साथ उसके कई दोस्त भी थे.शिक्षक कोमल ने मयंक को ठंग से बैठने को लेकर डांट लगाई और पिटाई करने लगे.इस पिटाई में मयंक बेहोश हो गया.जिसके बाद स्कुल के अन्य शिक्षकों ने मयंक के परिजनों को फोन लगाया और अपने बच्चे को घर ले जाने की बात कही.जिसके बाद मयंक के माता-पिता स्कुल पहुंचे जिसके बाद उसे गोबरवाही स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.मयंक की स्थिति में सुधार होने के बाद अभिभावक थाने पहुंचे और शिक्षक के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है.
admin
News Admin