नाना पटोले के बयान पर भाजपा का पलटवार, संजय कुटे ने कहा- कुछ दिन में वह आने वाले हैं पर हम लेंगे नहीं

अकोला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है। पटोले के इस आरोप पर भारतीय जनता पार्टी नेता और पूर्व मंत्री संजय कुटे ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, कुछ दिनों में नाना पटोले खुद भाजपा में शामिल होने, लेकिन हम उन्हें लेने वाले नहीं है। रविवार को शेगांव में पत्रकारों ने बात करते हुए यह बात कही। इस दौरान भाजपा उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि, पटोले की गडकरी बात करने की उनकी कोई हैसियत नहीं है।
संजय कुटे ने कहां यूँ तो नाना बड़े नेता है इसलिए वह उन्हें कुछ नहीं कहते लेकिन नितिन गड़करी को लेकर उन्हें कोई बयान देने से पहले यह सोचना चाहिए की वह किसके बारे में कह रहे है,गड़करी साहब जब यह खुद कह चुके है की मैं मर जाऊंगा लेकिन कांग्रेस में नहीं जाऊंगा फिर भी वो ऐसा कह रहे है,नाना छोटे है या बड़े यह विषय दूसरा है.नाना खुद भाजपा का दर्शन कर चुके है.और आने वाले समय में वह खुद भाजपा में आयेंगे लेकिन पार्टी उन्हें लेगी नहीं।
भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि, "अगला चुनाव भाजपा और एकनाथ शिंदे गुट मिलकर लड़ेंगे और चुनाव जीतेंगे। उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए कुटे ने शिंदे गट को बालासाहेब ठाकरे की असली शिसवेना बताया। आयोजित इस बैठक में शिवसेना सांसद प्रतापराव जाधव, सहित सभी शिवसेना और भाजपा विधायक शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:

admin
News Admin