कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने गड़करी को कांगेस ज्वाइन करने का दिया ऑफर

अकोला-केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी इन दिनों ख़ासे चर्चा में है.चर्चा उनके बयानों के चलते है जिसे उनकी पार्टी की अंतर्कलह से जोड़कर देखा जा रहा है.राजनीतिक गलियारे में शुरू चर्चा के मुताबिक गड़करी को पार्टी के संगठनात्मक फैसलों में जानबूझकर दरकिनार किया जा रहा है.इसके पीछे की वजह उनके काम है जिनकी प्रशंसा देश भर में हो रही है.इन सबके बीच कांग्रेस ने उन्हें अपने पाले में शामिल किये जाने का खुला ऑफर दिया है.कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने अकोला में कहां कि उनकी जो तकलीफ चल रही है जिसे वो खुद बयां कर रहे हैइसलिए हमें उन्हें कहना है कि अगर उन्हें लगता है की देश में गलत सरकार आ गयी है.उसमे आप का दम घुट रहा हो तो तो हम आप का साथ देने के लिए तैयार है.

admin
News Admin