Buldhana: खुदाई में मिलीं शेषनाग पर विराजमान भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की मूर्तियां, साढ़े तीन से चार फीट लंबी
बुलढाणा: जिले के सिंधखेड़ाराजा शहर में राजा लखुजीराव जाधव की समाधि का जीर्णोद्धार और संरक्षण का काम कई महीनों से चल रहा है। अभी यह कार्य चल ही रहा था कि शेषनाग पर विराजमान भगवान विष्णु एवं लक्ष्मी की 3.5 से 4 फीट लंबी अत्यंत सुंदर एवं रेखीय मूर्ति खुदाई के दौरान मिली है।
सिंदखेड राजा एक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाला शहर है। इस शहर में विभिन्न ऐतिहासिक संरचनाएँ हैं और इन संरचनाओं के संरक्षण और संरक्षण का कार्य प्रगति पर है।
पिछले महीने ऐतिहासिक राजा लखुजीराव जाधव की समाधी के सामने 12वीं सदी का दबा हुआ शिव मंदिर और एक बहुत ही सुंदर शिवलिंग भी मिला था। अब तक इस मंदिर की करीब दस फीट तक खुदाई हो चुकी है और अब फिर अचानक भगवान विष्णु की मूर्ति का एक हिस्सा मिला है। लगातार चार दिनों से इन मूर्तियों को हाथ से हटाने का काम चल रहा है।
admin
News Admin