Buldhana: बुलढाणा में हुई तूफानी बारिश, बिजली गिरने से दो बैलों की मौके मौत
बुलढाणा: जिले में पिछले दो-तीन दिनों से बिजली गिरने के साथ बारिश हो रही है. इसी बीच खामगांव तहसील के चितोडा में प्याज की फसल पर बिजली गिरने से पूरी प्याज जलकर खाक हो गई. वहीं, दूसरी ओर बोरी अडगाव में दो बंधे बैलों पर आकाशीय बिजली गिरने से दोनों बैलों की मौके पर ही मौत हो गई.
खामगांव इलाके में सोमवार शाम तेज हवा के साथ तेज बारिश हुई. जानकारी सामने आ रही है कि चितोड़ा के किसान हिवराले के प्याज बागान पर बिजली गिरी और आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया.
दूसरी घटना शाम 7.30 बजे बोरी अडगाव निवासी शेख मुमताज शेख के खेत में बंधे दो बैलों पर बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
admin
News Admin