छेड़छाड़ के मामले में सरपंच की बीच चौराहे हुई पिटाई
चंद्रपुर: चंद्रपुर में एक सरपंच की बीच चौराहे पर जमकर पिटाई हुई है.छेड़छाड़ किये जाने के चलते सरपंच की पिटाई की गयी है.घटना गोंडपिपरी की है और पिटने वाला भाजपा का पदाधिकारी है.सोशल मीडिया में शुरू चर्चा के अनुसार सरपंच और उसके कार्यकर्ताओं ने बस में एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की,यह बात लड़की ने अपने परिजनों को बताई जिसके बाद लड़की के रिश्तेदार एक साथ आये और सरपंच तहसील कार्यालय में सरपंच को पाकर उसी वही बेदम धुनाई कर दी.सरपंच की धुनाई की ख़बर आग की तरह पूरे गोंडपिपरी तहसील में आग की तरह फ़ैल गई.सरपंच की पिटाई का मंजर चौक में उपस्थित कई लोगों ने देखा। इस मामले में सरपंच की भी सफाई सामने आयी है उसके मुताबिक उसकी बदनामी के लिए राजनीतिक साजिश के तहत ऐसा किया गया है.
admin
News Admin