भूषण शिंगणे हमला मामला: कांग्रेस नगरसेवक के समेत 15 आरोपी गिरफ्तार, सभी पर पुलिस ने मकोका लगाने की शुरू की तैयारी
नागपुर: नागपुर महानगरपालिका चुनाव से ठीक एक दिन पहले प्रभाग क्रमांक 11 से भाजपा उम्मीदवार भूषण शिंगणे पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 15 आरोपियों पर मकोका के तहत मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
यह हमला 14 तारीख की रात नागपुर के गिट्टीखदान थाना क्षेत्र में हुआ था। इस हमले में भाजपा उम्मीदवार भूषण शिंगणे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हमले का मुख्य आरोपी गणेश चाचेरकर है, जो कांग्रेस से निर्वाचित पार्षद मंजू चाचेरकर का पति है।
पुलिस के अनुसार, गणेश चाचेरकर पर पहले से हत्या, अपहरण और जुए सहित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। कुल 15 आरोपियों में से 5 पर पहली बार मकोका लगाया गया है, जबकि अन्य आरोपियों के खिलाफ पहले से आपराधिक रिकॉर्ड मौजूद है।
घटना के अगले दिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घायल भूषण शिंगणे के निवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी और मामले की जांच को लेकर पुलिस प्रशासन पर नाराज़गी भी जाहिर की थी।
गौरतलब है कि भूषण शिंगणे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाते हैं। हालांकि, मनपा चुनाव में भूषण शिंगणे को पराजय का सामना करना पड़ा, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार मंजू चाचेरकर चुनाव जीतने में सफल रहीं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
admin
News Admin