घर में घुसा कातिल, युवती का कत्ल… फिर शव लटकाकर आत्महत्या दिखाने की खौफनाक चाल
नागपुर: नागपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ मानकापुर इलाके में एक युवती की उसके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी ने वारदात को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सच्चाई उजागर कर दी। इस खुलासे के बाद पूरे इलाके में दहशत और सनसनी फैल गई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
मानकापुर के गोधनी परिसर स्थित कलेक्टर कॉलोनी की राजलक्ष्मी सोसायटी में रहने वाले खापेकर परिवार की खुशहाल जिंदगी उस वक्त मातम में बदल गई, जब घर की सबसे छोटी सदस्य प्राची मृत पाई गई। 19 जनवरी की सुबह करीब 11:15 बजे परिवार के मुखिया हेमराज खापेकर अपनी पत्नी रुख्मिणी के साथ बैंक गए थे। हेमराज रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी हैं।
बेटा और बहू भी ड्यूटी पर निकल चुके थे। घर में उस समय 23 वर्षीय प्राची अकेली थी। करीब 12 बजे जब हेमराज पत्नी के साथ लौटे, तो घर का मुख्य गेट अंदर से बंद मिला, जबकि तल मंजिल का दरवाजा खुला हुआ था। कई बार आवाज देने के बावजूद अंदर से कोई जवाब नहीं आया। अंदर जाकर देखने पर कमरे में टी-टेबल गिरा हुआ मिला और प्राची का मोबाइल फोन वहीं पड़ा था, लेकिन प्राची कहीं नजर नहीं आई।
ऊपरी मंजिल का दरवाजा बंद होने के कारण पड़ोसियों की मदद से छत के रास्ते पहली मंजिल पर पहुंचे। दरवाजा खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जब दरवाजा तोड़ा गया, तो कमरे में पंखे से लटकती प्राची दिखाई दी। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां रिपोर्ट ने पूरी कहानी बदल दी। डॉक्टरों ने प्राची के सिर पर गंभीर चोट और गले पर लिगेचर मार्क पाए। इससे साफ हो गया कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है। जांच में सामने आया कि अज्ञात आरोपी ने किसी हथियार से प्राची के सिर पर वार कर उसकी हत्या की और फिर दुपट्टे से शव को पंखे पर लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। वारदात के बाद आरोपी पीछे की ओर से छत के सहारे फरार हो गया।
मृतका की मां रुख्मिणी खापेकर की शिकायत पर मानकापुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विशेष जांच टीम गठित कर दी है। घटना के बाद पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है, और लोग आरोपी की जल्द गिरफ्तारी व पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।
admin
News Admin