Gondia: गोंदिया-चंद्रपुर रूट पर ट्रेन की टक्कर से एक अज्ञात युवक की मौत

गोंदिया: जिले की सड़क अर्जुनी तहसील अंतर्गत सौंदड में रेलवे लाइन पर आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की तलाश कर रही है।
हादसे में मरने वाले शख्स की पहचान को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसा 20 अप्रैल की रात 12 बजे किसी मालगाड़ी से हुआ होगा.
हादसा गोंदिया से चंद्रपुर रेलवे लाइन पर हुआ है. मृतक को देखने के लिए गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हादसा सौंदड के आंबेडकर वार्ड में रेलवे स्टेशन के पास हुआ। गांव वालों के मुताबिक मृतक गांव के आसपास के इलाके का नहीं है.

admin
News Admin