एंटी नक्सल अभियान को मिली सफलता, गोंदिया-बालाघाट सीमा पर सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को किया ढेर

गोंदिया: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सली गतिविधियों के खिलाफ हॉकफोर्स और बालाघाट जिला पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर वन क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चलाते हुए बुधवार 19 फरवरी को थाना गढ़ी के सूपखार वन क्षेत्र में रोंडा फॉरेस्ट कैंप के पास हॉकफोर्स, बालाघाट जिला पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 महिला नक्सलियों को मार गिराया गया।
बालाघाट पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा मार गिराई गई 4 महिला नक्सलियों के पास से एक इंसास राइफल, एक एसएलआर राइफल और एक 303 राइफल तथा अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है। इस मुठभेड़ में मारी गई चार महिला नक्सली हैं: आशा रा, भोरमदेव एरिया कमेटी की कमांडर, दक्षिण बस्तर जिला, सुकमा, छत्तीसगढ़, जिस पर 20 लाख रुपये का इनाम था; शीला उर्फ पद्मा उर्फ सरिता रा, भोरमदेव एरिया कमेटी की सदस्य, पेंटा/जगरगुंडा जिला, सुकमा, छत्तीसगढ़, जिस पर 14 लाख रुपये का इनाम था; रंजीता रा, भोरमदेव एरिया कमेटी की सदस्य, कोंडगांव जिला, छत्तीसगढ़, जिस पर 14 लाख रुपये का इनाम था; और लख्खे मडावी, भोरमदेव एरिया कमेटी की सदस्य, सुकमा, छत्तीसगढ़, जिस पर 14 लाख रुपये का इनाम था।
इस मुठभेड़ में कुछ महिला नक्सली घायल हुई हैं। बताया गया कि मुठभेड़ के बाद वे घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। हॉक फोर्स, सीआरपीएफ कोबरा और बालाघाट जिला पुलिस बल की टीमों के साथ 12 पुलिस टीमों के 500 से अधिक पुलिसकर्मी अभी भी घायल नक्सलियों की तलाश में जंगल में तलाश कर रहे हैं।
मुठभेड़ के दौरान घायल हुए कुछ नक्सलियों तथा घने जंगल का लाभ उठाकर भाग गए नक्सलियों की तलाश के लिए केंद्र सरकार की नीति के अनुसार सीआरपीएफ, हॉक फोर्स तथा जिला पुलिस बलों द्वारा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
बालाघाट जिला पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह ने गुरूवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालाघाट में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि बालाघाट जिला पुलिस अपनी सहयोगी टीमों के साथ बालाघाट जिले से नक्सलवाद के खात्मे के लिए नक्सल विरोधी अभियान को और अधिक गति प्रदान करने तथा शीघ्र ही जिले से नक्सलवाद को पूर्णतः समाप्त करने के लिए तत्पर है।

admin
News Admin