Gondia: चोरो ने ट्रेन से 20 लाख का पर्स किया चोरी

गोंदिया: स्थानीय मेन रोड़ शहर थाने के सामने स्थित निरंजनसिंग भाटिया परिवार के संदीपसिंग भाटिया परिवार की एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस में किसी ने नगद व सोने के आभूषणों से भरा 20 लाख रु. का लेडीज पर्स गायब कर दिया. यह घटना 18 नवंबर को टाटानगर के पास राबर्टसन रेलवे स्टेशन पर घटी है. इस घटना की शिकायत टाटानगर रेलवे पुलिस थाने में की गई.
बताया जा रहा है कि संदीपसिंग निरंजनसिंग भाटिया (54) व उनकी पत्नी जतिंदर कौर भाटिया यह दोनों 18 नवंबर को एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन क्र. 18029 के सेकंड एसी कोच क्र. ए-1, सीट क्र. 31 व 32 में बैठकर गोंदिया से टाटानगर जा रहे थे. रात में लगभग 2.30 बजे पति-पत्नी सो रहे थे तभी एक अज्ञात व्यक्ति जिसने हरे कलर का स्वेटर पहन रखा था, उसने जतिंदर कौर के सिर के निचे रखा हरा कलर का लेडीज पर्स खींच लिया तथा भाग गया.
ट्रेन खडी होने की वजह से वह ट्रेन से कुदकर भागा. इस कोच में सुरक्षा की दृष्टि से आरपीएफ, जीआरपी व अटेंडेंट भी मौजूद नहीं थे. ट्रेन के सभी दरवाजे खुले हुए थे. चोरी गए पर्स में 20 हजार रु. नगद, सोने के 80 ग्राम के 2 सेट, जेट्स सोने की 2 चैन 30 ग्राम, 1 लेडीज सोने की चैन 15 ग्राम, 1 ब्रेसलेट लेडीज 27 ग्राम, 1 ब्रेसलेट जेंट्स 30 ग्राम, अंगुठी लेडीज 6 नग, लाकेट 9 ग्राम, आधार व पॅन कार्ड सहित 45 तोला सोना 20 लाख रु. का समावेश था. इस घटना की जानकारी ट्रेन के रायगड़ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर टीटीई रंजीत कार व रेलवे सुरक्षा बल को दी गई.
अब तक घटना का कोई सुराग नहीं मिला है. भाटिया परिवार ने घटना को लेकर कहा कि रेल प्रशासन यात्रा के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम का दावा तो करता है लेकिन यह घटना ऐसे दावों का पुरी तरह पोल खोल रही है. इस संदर्भ में यह भी व्यक्त किया गया कि पुरे घटनाक्रम में निश्चित रूप से रेल कर्मियों की आपसी मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है.

admin
News Admin