Gondia: वाहन दुर्घटना में 3 मृत, 2 गंभीर घायल

देवरी: 6 फरवरी की रात 8 बजे कुछ लोग देवरी से चिचगड़ की ओर स्कार्पियों वाहन क्र. एमएच 35 एम 0824 से चिचगड़ की ओर जा रहे थे. तभी ग्राम परसोडी नाले के पास वाहन चालक द्वारा नियंत्रण खो जाने से वाहन नाले में घूस गई. जिसमें वाहन में सवार एक 4 वर्षिय बच्ची लीना अजय ताराम, माता शकुन अजय ताराम (35) दोनों छुरीया (जिला राजनांदगांव निवसी) तथा चिपोटा तहसील देवरी निवासी गयाराम गोकुल उईके (55) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई.
वहीं ककोडी निवासी ओमप्रकाश उमेश सोनगडे (16) व वालेश्वरी गयाराम उइके (23) गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को केटीएस जिला समान्य अस्पताल में भर्ती किया गया है. चिचगड़ थाने में मामला दर्ज किया गया है. जांच थानेदार पाटील के मार्गदर्शन में की जा रही है.

admin
News Admin