Gondia: फिर एक सारस गंभीर हालत में मिला

गोंदिया: सारस पक्षी ने गोंदिया जिले को राज्य में एक नई पहचान दिलाई है लेकिन इस दुर्लभ पक्षियों को बचाने की जरूरत है. तहसील में डांगोरली ग्राम के खेत परिसर में एक सारस पक्षी छटपटाहट करते पाया गया. इतना ही नहीं निकट की कुछ दूरी पर अन्य पक्षी मृत अवस्था में मिले है. इस सारस पक्षी को लेकर प्राथमिक अनुमान में कहा जा रहा है कि वह विषबाधा से गंभीर रूप से घायल हो गया है. इसी में कुछ लोग पक्षियों का शिकार करने के लिए विष डालकर पक्षियों का शिकार करते हैं. इसके लिए कीटनाशक का उपयोग होता है.
विशेष बात यह है कि इस वर्ष जिले में केवल 3 सारस पक्षियों के घोंसले मिले हैं. जिससे 4 बच्चे तैयार हुए है. इसमें से 1 सारस का बच्चा गंभीर हालत में है. इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाकर सारस संरक्षण के लिए आवश्यक प्रावधान व कारगर उपाय योजना करना अत्यंत जरूरी है.
खास बात है कि देश में पाए जाने वाले सारस प्रवासी नहीं होते हैं, वे स्थाई रूप से एक ही भौगोलिक क्षेत्र में निवास करते हैं. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दलदली जमीन, बाढ़ वाले स्थान, तालाब, झील और खेती के इलाकों में सारस पाए जाते हैं. उल्लेखनीय है कि 22 नवंबर को कामठा परिसर में एक विशाल सारस जोडे की विद्युत प्रवाह का शॉक लगने से मृत्यु हो गई थी. इस घटना की स्याही अभी सूखी भी नहीं थी कि फिर से घायल सारस के मिलने से पक्षी प्रेमी समुदाय गंभीर रूप से आहत है.

admin
News Admin