Gondia: कोहमारा मार्ग पर बड़ा हादसा, तेजरफ्तार कंटेनर पलटा

गोंदिया: जिले के कोहमारा मार्ग पर मर्डोली गांव के पास बड़ा हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक पलट गया। हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। दुर्घटना कितनी भीषण थी इसी से समझा जा सकता है कि, ट्रेलर बीच सड़क पलट गया। इस दौरान ट्रक के परखच्चे उड़ गए। ट्रक गोंदिया से चावल लेकर कोहमारा जा रहा था।

admin
News Admin