Gondia: शिवशाही बस बढ़ाने की मांग, एसटी महामंडल की खटारा बसों से यात्री परेशान

- 150 किमी. का सफर भी हो रहा मुश्किल शिवाई बस जल्द उपलब्ध कराने की मांग
गोरेगांव. जिले में इन दिनों नागरिकों को नागपुर सफर को लेकर भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यहां एक ओर रेलवे विभाग में टिकट को लेकर भारी मशक्कत करनी पड़ रही है वहीं गोंदिया से नागपुर चल रही एसटी महामंडल की अधिकतर बसें अब खटारा हो चुकी है. जिसमें गोरेगांव शहर से नागपुर की ओर जाने में काफी समय लग रहा है. उपर से यह बसे बीच रास्ते कब खड़ी हो जाए कोई ठिकाना नहीं है. पिछले कुछ महीनों से इस प्रकार की अनेक समस्या आ रही है. ऐसे में नागपुर जाने वाले अधिकतर नागरिकों को शिवशाही बस का ही इंतजार होता है लेकिन गोंदिया टू नागपुर शिवशाही काफी कम मात्रा में चल रही है. ऐसे में इस मार्ग पर शिवशाही बस और बढ़ाने की मांग की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा नागरिकों के सफर में सुविधाएं मिलने के उद्देश्य से शिवशाही व हाल ही में शुरू हुई शिवाई बस सेवा शुरू की गई है लेकिन गोंदिया डिपो से इन दिनों नागपुर की ओर जाने के लिए केवल चार शिवशाही बसें है. वहीं महाराष्ट्र शासन द्वारा हाल ही में आरंभ की गई एयर कंडीशनर शिवाई बस गोंदिया डिपो में अब तक उपलब्ध नहीं कराई गई है. यह बस सेवा केवल मराठवाड़ा क्षेत्र में दिखाई दे रही है. ऐसे में इस सुविधाजनक एयर कंडीशनर बस की सेवा से अब गोंदिया जिला वंचित हैं.
गोरेगांव तहसील से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में नागरिक, कर्मचारी व विद्यार्थी वर्ग नागपुर की ओर आवागमन करते हैं. पिछले कुछ महीनों से यहां रेलवे की टिकट कंफर्म होना मुश्किल हो रहा है. इसके अलावा गोरेगांव से बाय रेलवे से नागपुर की ओर सफर करने में नागरिकों को लगभग बस के टिकट इतना ही खर्चा लग रहा है. ऐसे में शिवशाही बस से सफर करना नागरिकों की पहली पसंद हैं लेकिन नागपुर की ओर दौड़ रही खटारा बसें नागरिकों के लिए सरदर्द बन गई है.
जरूरी काम से जाने वाले कर्मचारी भी समय पर नागपुर नहीं पहुंच पा रहे हैं. साथ ही बड़ी संख्या में आवागमन करने वाले विद्यार्थी वर्ग भी इस समस्या को लेकर परेशान हैं. ऐसे में यात्री अधिक पैसा देकर एयर कंडीशनर शिवशाही जैसी बस में सफर करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं लेकिन गोंदिया डिपो से केवल चार ही शिवशाही बसें चलाई जा रही है जिसमें सुबह 7 बजे, 8.30 बजे, 10.30 बजे व दोप. 1.30 बजे शिवशाही बसें शुरू है. बाकी 1.30 बजे के बाद कोई एयर कंडीशन बस सेवा नागपुर जाने के लिए नहीं है.
जबकि भंडारा डिपो से नागपुर की ओर जाने के लिए पांच- पांच मिनटों में एयर कंडीशनर शिवशाही बसें दौड़ रही है वहीं गोंदिया डिपो में अब तक खटारा बसों से काम चल रहा है. ऐसे में गोंदिया से नागपुर की ओर जाने में यात्रियों के पसीने छूट रहे है. नागपुर में कंपनिओं में कार्य कर रहे कर्मचारी व विद्यार्थी सहित आम नागरिक भी इस समस्या से लगातार जूझ रहे हैं. जिसके चलते गोंदिया टू नागपुर एयर कंडीशनर शिवशाही बस सेवाएं और भी बढ़ाने की आवश्यकता है जिसकी मांग लगातार उठ रही है. साथ ही महाराष्ट्र राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र में बड़ी संख्या में एयर कंडीशन शिवाई बस सेवा शुरू है लेकिन प्रशासन ने यह बसें अब तक गोंदिया डिपो में उपलब्ध नहीं कराई है.

admin
News Admin