Gondia: ईटखेड़ा में खेत जा रहे किसान पर तेंदुए ने किया हमला, नागरिकों की मदद से बची जान

गोंदिया: अर्जुनी मोरगांव तहसील के ईटखेड़ा में तेंदुए ने एक किसान पर हमला कर उसे घायल कर दिया. इस घटना से इलाके के किसानों और नागरिकों में डर का माहौल है. खास बात ये कि मौके पर मौजूद नागरिकों ने इस घटना का वीडियो भी कैद कर लिया.
किसान भास्कर राजगड़े साइकिल से खेत जा रहे थे. तभी अचानक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. इसके बाद तेंदुआ घायल किसान के ऊपर चढ़ गया. वहां मौजूद नागरिकों ने तेंदुए को लाठी डंडो और आवाज से डरा कर खदेड़ा. इसके बाद वह तेंदुए किसान को छोड़कर वहां से भागा.
नागरिकों ने तेंदुए का यह नजारा भी अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया. इस घटना की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी गई. वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. वन विभाग तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रहा है. इस घटना से किसान खेतों में जाने से डर रहे हैं.

admin
News Admin