Gondia: धान की खरीदी कीमत घोषित

गोंदिया: खरीफ मौसम 2022-23 के लिए मिनीमम अधारभुत कीमत खरीदी योजना अंतर्गत धान की मिनीमम कीमत केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गई है. इसमें धान साधारण मिनीमम आधारभुत कीमत व किसानों को देने वाले प्रत्यक्ष दर प्रति क्विंटल 2040 रु. व अ दर्जे की मिनीमम आधारभुत व किसानों के देने वाली प्रत्यक्ष दर प्रति क्विंटल 2060 रु. घोषित की गई है.
इस घोषित कीमत अनुसार खरीफ मौसम 2022-23 में शासकीय आधारभुत केंद्रों पर धान की खरीदी की जाएगी. धान खरीदी केंद्र पर किसी भी स्थिति में नॉन एफ एक्यू दर्जे वाले धान की खरीदी नहीं की जाएगी. इसी तरह हर दिन शाम को खरीदी केंद्र बंद होने के बाद खरीदी केंद्रों पर लाया लेकिन खरीदी नहीं होने वाले धान संभालने की जिम्मेदारी संबंधित किसान की रहेगी. यह जानकारी जिलाधीश नयना गुंडे ने दी है.

admin
News Admin