Gondia: विदर्भ का सबसे बड़ा रावण दहन, 101 फुट ऊँचा रावण और 71 फुट का मेघनाथ बना आकर्षण

गोंदिया: पूरे देशभर में विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में गोंदिया शहर में भी भव्य तैयारी की गई है। शहर के टीवी टोली परिसर के पटांगण में इस बार विदर्भ का सबसे बड़ा 101 फुट ऊँचा रावण और 71 फुट ऊँचा मेघनाथ तैयार किया गया है।
इस भव्य आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ के कारीगरों ने रावण और मेघनाथ का निर्माण किया है, जबकि तमिलनाडु के शिवकाशी से लाई गई आतिशबाजी इस उत्सव को और भी खास बनाएगी।
रामायण मंचन और हनुमान चालीसा पाठ का भी आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए मुंबई और नागपुर के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। गोंदिया में होने वाला यह रावण दहन इस बार न सिर्फ शहर बल्कि पूरे विदर्भ का आकर्षण केंद्र बनने जा रहा है।

admin
News Admin