ग्राम पंचायत कर्मचारी को 27 महीने से नहीं मिली पगार, जहर पीकर की आत्महत्या करने का प्रयास

गोंदिया: जिले से एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां तहसील के ग्राम पंचायत इररी में परिचारक के रूप में कार्यरत एक व्यक्ति वेतन को 27 महीने से पगार नहीं मिला। इसके कारण उसके भूखे मरने की नौबत आ गई है। इस कारण कर्मचारी ने जहर पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना बुधवार 31 मई दोपहर बाद की है। अटेंडेंट की पहचान रमेश नन्हू ठाकरे (48) के रूप में हुई है। उन्हें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज गोंदिया में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

admin
News Admin