Gadchiroli से गोंदिया पहुंचा हाथियों का झुंड, किसानों की फसल की बर्बाद

गोंदिया: पिछले कई दिनों से गडचिरोली में डेरा डाले हुए जंगली हाथियों का झुण्ड अब गोंदिया जिले में पहुंच गया है। जिले के अर्जुनी-मोरगांव तहसील के खुर्द गवांजी जंगल में हाथियों का झुंड देखा गया है।
फसलों को हुआ नुकसान
हाथियों का झुण्ड जंगल से लगे खेतों में घुस गए। जिसमें खेतो में खड़ी फसल ख़राब हो गई। इससे किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। हाथियों के झुंड को जिले में घुसते ही वन विभाग ने इलाके के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

admin
News Admin