गोंदिया-कोहमारा मार्ग पर भीषण हादसा, करीब 12 यात्री हुए घायल

गोंदिया: कोहमारा से गोंदिया जा रही एक बस गोंदिया से कोहमारा हाईवे पर भीषण हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में करीब 12 लोगों के जख्मी होने की जानकारी है. चालक के बस से नियंत्रण खो देने से यह हादसा हुआ.
यह ट्रेवल्स बस कोहमारा से गोंदिया जा रही. इसी दौरान हाईवे पर चालक का वाहन से नियंत्रण छूट गया और बस राइस मिल की सुरक्षा दीवार से जा टकराई, जिससे चालक और सामने बैठा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि बस में सवार अन्य यात्रियों को भी मामूली चोटें आई हैं. यह हादसा सोमवार सुबह हुआ. करीब 10 से 12 यात्रियों के घायल होने की खबर है.

admin
News Admin