पति ने पेट्रोल डालकर पत्नी-बच्चे और ससुर को जलाया जिन्दा; एक की मौत, दो गंभीर

गोंदिया: जिले के एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दामाद ने पेट्रोल अपने ससुर के साथ अपनी पत्नी और बच्चे को पेट्रोल डालकर जला दिया। इस घटना में आरोपी के ससुर देवानंद मेश्राम उम्र 54 वर्षीय सूर्यटोला की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी की पत्नी आरती किशोर शेंडे (उम्र 35, भिवापुर, तिरोडा) और पुत्र जय किशोर शेंडे (5 वर्ष, भिवापुर, तिरोडा) 90 प्रतिशत जल गए हैं। जिन्हे इलाज के लिए नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया कर दिया गया है। आरोपी दामाद किशोर श्रीराम शेंडे (उम्र 40, भिवापुर, तिरोडा) मौके से फरार हो गया है। यह घटना मंगलवार-बुधवार की रात एक बजे सूर्यटोला में हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगातार मारपीट और झगडे से तंग आकर आरोपी की पत्नी अपने बच्चे के साथ पिछले एक साल से अपने मइके में रह रही थी। और यही के सहयोग हॉस्पिटल में काम कर अपना भरण-पोषण करती थी। घटना वाले दिन रात में खाना खाने के बाद पत्नी के पिता जहां घर के बाहर सोये हुए थे, वहीं पत्नी और बच्चा घर के अंदर। इसी दौरान रात एक बाजे आरोपी पेट्रोल लेकर वहां पहुंचा। पहले उसने ससुर के ऊपर पेट्रोल डाला फिर पत्नी और बच्चे के ऊपर। इसके बाद आग लगाकर वह वहां से फरार हो गया।
चीख-पुकार सुनते ही पडोसी बाहर निकले। उन्होंने तीनों को जलते और आरोपी को भागते हुए देखा। इसके बाद तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। घटना के बारे में पता चलते ही रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक लोगों ने आग बुझा ली थी। पुलिस ने तीनों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा। हालांकि इलाज के दौरान ससुर की मौत हो गई। वहीं महिला और बच्चे की हालत को देखते हुए दोनों के नागपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
इस घटना से पूरा सूर्यटोला क्षेत्र सहमा हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हुई थी।

admin
News Admin