सागौन पेड़ों की अवैध कटाई, वाहन सहित 3 गिरफ्तार

गोंदिया. जिले के तिरोड़ा वन परिक्षेत्र अंतर्गत पिंडकेपार मंगेझार से सुकडी मार्ग पर सागौन पेड़ों की कटाई कर अवैध रुप से यातायात करने वाले टाटा एस वाहन क्र. एमएच 36-1472 को वन विभाग के कर्मियों ने जब्त किया है. यह घटना 23 सितंबर को तडके 2.30 बजे की है. इसमें वन विभाग की तगड़ी घेराबंदी के बावजूद आरोपी वाहन से कुदकर भागने में सफल हो गए. वन विभाग को सहवन क्षेत्र पिंडकेपार 2 मंगेझरी में अवैध रुप से सागौन पेड़ों की कटाई करने की सूचना मिली थी. वनरक्षक ए.एम.बिसेन, एन.सी.सेलगाये, एम.जी.नागपुरे आदि गस्त कर रहे थे.
इस दौरान उन्हें कथित वाहन जाते दिखाई दिया. जिससे वाहन को रोककर पुछताछ करने का प्रयास किया गया लेकिन वाहन चालक तेजगति से निकल गया. इसके बाद वाहन का पीछा कर उसे पिंडकेपार परिसर में रोक दिया गया. रात का समय होने से आरोपी वाहन से कुदकर भाग गए. वन कर्मियों ने चालक को हिरासत में लेकर पुछताछ की. उसने बताया गया कि सुकडी निवासी बाबु बागडे ने 3 हजार रु. किराये पर लकडी वाहन में भरकर ले जाने के लिए कहा था.
इतना ही नही उक्त लकडी ठानेगांव में पारधी के घर ले जाना है. इसके लिए पिंटू उईके, गणेश नेवारे, मुकेश शहारे, मुकेश नेवारे सभी आलेझरी निवासी व मोहन मडावी तथा राजु आत्राम कोडेबर्रा निवासी साथ में रहेंगे. जब्त किए गए सागौन के पेड़ों की कटाई नागझिरा परिसर से की गई. इस प्रकरण में बाबु उर्फ गंगाधर बागडे, नरेश यशवंत चौधरी व राजू आत्राम को गिरफ्तार कर नागझिरा परिक्षेत्र के वन अधिकारी वी.एम.भोंसले को जांच कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है.

admin
News Admin