Gondia: लाड़ली बहन योजना से विरोधियों के पेट में हो रहा दर्द: प्रफुल्ल पटेल

गोंदिया: जिले की सड़क अर्जुनी तहसील में विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे ने कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया. सांसद प्रफुल्ल ने इस सभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि जैसे ही हमारी सरकार ने लाड़ली बहन योजना और लाडला भाई योजना शुरू की विरोधियों के पेट में दर्द होने लगा. विरोधी अपने पेट दर्द से पीड़ित हैं.
प्रफुल्ल पटेल ने कहा, “आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अजित पवार गुट ने महायुति में रहते हुए भी अपनी पार्टी के ज्यादा से ज्यादा विधायकों को जिताने के लिए मोर्चा बनाना शुरू कर दिया है और विधायक है, उन विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए कार्यकर्ता बैठकें आयोजित की जा रही हैं.”
वहीं, इस दौरान प्रफुल्ल पटेल ने जिला प्रशासन को पिछले आठ दिनों से गोंदिया में भारी बारिश से प्रभावित नागरिकों और किसानों को तत्काल पंचनामा कार्रवाई मुआवजा देने के निर्देश भी दिए.

admin
News Admin