राहुल गांधी के मातोश्री दौरे की चर्चा को नाना पटोले ने किया ख़ारिज, कहा- यह कोरी अफवाह

गोंदिया: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बड़ा दावा किया। इसके अनुसार, राहुल मातोश्री पर जायेंगे और उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। इस चर्चा को महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने ख़ारिज कर दिया है। शुक्रवार को गोंदिया में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ये कोरी अफवाह है। राहुल गांधी मातोश्री पर नहीं जारहे हैं।"
राउत के दिए बयान पर नाना पटोले ने कहा, "खबरें आ रही हैं कि राहुल गांधी मातोश्री जाकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। परन्तु यह सच नहीं है। इस तरह की मुलाकात की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि यह केवल अफवाह है।"
राहुल के दौरे पर राउत न दी प्रतिकिया
नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने कहा था कि, "राहुल गांधी के आधिकारिक दौरे की जानकारी तो नहीं है, लेकिन उद्धव ठाकरे से उनकी मुलाकात तय है। राउत ने कहा कि कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल सोमवार को मातोश्री जाएंगे।"

admin
News Admin