गोंदिया-भंडारा लोकसभा सीट पर दावों का दौर जारी, भाजपा-एनसीपी अजित गुट में बयानबाजी शुरू

गोंदिया: भारतीय जनता पार्टी नित एनडीए में सीटों के बटवारे को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। लेकिन अगली लोकसभा चुनाव में नेताओं द्वारा अपनी दावेदारी पेश करना शुरू कर दिया है। गोंदिया-भंडारा लोकसभा सीट को लेकर भाजपा और एनसीपी अजित गुट में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। भाजपा नेता परिणय फूके ने पिछले दो चुनावों के परिणाम को देखते हुए भाजपा उम्मीदवार को उतारने की बात कही। वहीं प्रफुल्ल पटेल ने कई बार सीट से चुनाव जितने का हवाला देते हुए अपनी दावेदारी पेश की।
ज्ञात हो कि, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली थी। 2014 में जहां नाना पटोले चुनाव जीते थे, वहीं 2019 में सुनील मेंडे जीत कर लोकसभा पहुंचे। वहीं दोनों चुनाव में एनसीपी और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था। 2014 में पटेल को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब पटेल और भाजपा एक ही गठबंधन में शामिल है।
भाजपा के पास ही रहे सीट
भाजपा नेता परिणय फुके ने कहा कि, "पिछले दो चुनावों में भाजपा गोंदिया भंडारा लोकसभा सीट जीत रही है। 2014 और 2019 के चुनाव में हमारा उम्मीदवार लोकसभा पंहुचा है। इसी को देखते हुए यहाँ के जो कार्यकर्ता हैं, वह चाहते हैं की यह सीट भाजपा के पास ही रहे। इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले से भी विनंती की गई है।" वहीं आगामी चुनाव में टिकट के दावेदारी पर फुके नेकहा कि, मेरी कोई इक्छा तो नहीं है, लेकिन अगर पार्टी ने आदेश दिया तो जरूर चुनाव लडूंगा।"
पटेल भी कर चुके हैं दावा
एनसीपी अजित गुट जब से एनडीए का सहयोगी बना है तब से प्रफुल्ल पटेल भी लगतार इस सीट पर अपना दावा करते आ रहे हैं। पटेल ने कहा कि, "मैं कई वर्षों तक गोंदिया-भंडारा से सांसद चुना जाता रहा हूं, जिससे मेरा रिश्ता काफी गहरा है। उन्होंने कहा कि विदर्भ में एनसीपी गोंदिया भंडारा लोकसभा सीट के लिए सबसे मजबूत है।"

admin
News Admin